राह चलते महिला का पर्स छीनने में दो आरोपी गिरफ्तार


देहरादून। राह चलते महिला का पर्स छीनने के दो आरोपी रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। गिरफ्तार आरोपी नशे के आदी हैं। उनसे लूटा गया पर्स और उसमें रखी नगदी बरामद की गई। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि बुधवार को निर्मल गुप्ता निवासी बैंक कॉलोनी, अधोईवाला ने तहरीर दी। बताया कि वह बाजार से सामान लेकर घर लौट रही थी। इस दौरान घर पहुंचने से पहले पैदल आते वक्त पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उनका छपट्टा मारकर उनका पर्स लेकर फरार हो गए।
महिला ने बताया कि पर्स में मोबाइल फोन, चार हजार रुपये नगदी और अन्य सामान था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। गुरुवार देर शाम नानकसर गुरुद्वारे के पास से बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के कब्जे से पर्स में गया मोबाइल फोन, 2320 रुपये नगदी और चाकू बरामद हुआ। थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। नशे की जरूरत पूरी करने के लिए दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपियों की पहचान मुस्तकीम अंसारी उम्र 30 वर्ष और समीर अली उम्र 21 वर्ष निवासी गेम्विला के पीछे रक्षा विहार अधोईवाला, रायपुर के रूप में हुई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com