हल्दूचौड़ में दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासा –  दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद  

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्दूचौड़ बमेटा बंगर खीमा गांव में विगत 18 जून को  दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, एक अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है, पकड़े गए शातिर आरोपियों में से एक आरोपी  कुख्यात हिस्ट्रीसीटर बताया जा रहा है ।

विदित हो कि  हल्दूचौड़ क्षेत्र के बमेटा बंगर खीमा गांव निवाशी गीता जोशी  द्वारा कोतवाली लालकुआँ में तहरीर दी थी कि 18जून  को अज्ञात चोरों द्वारा दिन दहाड़े  उसके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए हैं। इस पर थाना लालकुआँ में धारा:- 305(।)/331(1) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवक 8.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी  प्रकाश चंद्र  क्षेत्राधिकारी लालकुआँ  दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में गठित

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारंभ -46.24 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण और 30 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ के बाद आज दो अभियुक्तों को  क्षेत्र में ही चोरी का माल बेचने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के  पास से चोरी गए जेवरात व एक देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस 315 बोर ओर एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जहरीले कफ सिरप कांड में फरार चल रही ज्योति सोनी गिरफ्तार, 22 बच्चों की मौत से जुड़ा मामला

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान  नाहिद खान पुत्र ताहिर खान निवासी अलीखां मोहल्ला हाथा कोतवाली काशीपुर नूरुद्दीन पुत्र अफसर आलम निवासी कूचबिहार, काशीपुर के रूप में की गई है।

अभियुक्त नाहिद खान काशीपुर का एक शातिर एवं कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है जिसके विरुद्ध उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कुल 12 अभियोग दर्ज हैं, जिनमें चोरी, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट की धाराएं शामिल हैं।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119