हल्दूचौड़ में फायरिंग की घटना को अंजाम देने के दो आरोपी गिरफ्तार, अब तक आठ लोगों को पकड़ा
हल्दूचौड़ में सप्ताह भर पूर्व हुई फायरिंग मामले में लालकुआं पुलिस ने छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष समेत दो और युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अब तक मामले में आठ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। लालकुआं कोतवाली में गत 22 अक्टूबर को पूर्व सैनिक कैलाश चन्द्र पुत्र स्व. पूरन चन्द्र निवासी दौलिया न. एक हल्दूचौड़ ने तहरीर देकर बताया था कि ग्राम देवरामपुर में पूर्ति निरीक्षक मोहित कठैत की अध्यक्षता में सस्ते गल्ले की दुकानों के प्रस्ताव को लेकर आयोजित मीटिंग के दौरान मोहित जोशी व राजू पाण्डे ने बहस की, जिन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद तीन कारों में आये मोहित जोशी, राजू पाण्डे, कार्तिक रजवार, सतीस सनवाल, विजय जोशी तथा एक-दो अन्य लोगों ने उन पर हमला तथा पथराव किया तथा जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस ने मु0अ0सं0 199/24 धारा191(2)(3)/109/352/351(3) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया।
पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त वाहन/पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व खोखा बरामद कर लिया था। इसके बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें आज आरोपी सूरज भट्ट पुत्र मोहन चन्द्र भट्ट निवासी हिम्मतपुर चौम्वाल बेरीपड़ाव व मोहित जोशी पुत्र कृष्णानन्द जोशी उम्र 29 वर्ष निवासी देवरामपुर को खुर्पिया फार्म बेरीपड़ाव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी, उप निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, अनिल शर्मा शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com