आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी पकड़े

खबर शेयर करें

नई टिहरी। 15 लाख से अधिक की ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को टिहरी पुलिस से हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इनके विरूद्ध आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में बीते 16 सितम्बर को चौदह बीघा निवासी रविंद्र सिंह ने शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम से एक एप डाउनलोड कर एक कंपनी में 15 लाख 77 हजार रुपए की ट्रेडिंग के बहाने धोखाधड़ी की तहरीर दी। एक्टिव सर्विलांस और अन्य माध्यमों से टिहरी पुलिस ने गुरुवार शाम को दोनों आरोपियों को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।

उनके कब्जे से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। दीपक की फरीदाबाद में एक छोटी फैक्ट्री है। जबकि कृष्ण हॉज पाइप के मोल्ड बनाने का काम करता है। जहां उनकी जान पहचान योगेश नाम के व्यक्ति से थी। जिसने उनसे कोटक महिंद्रा, आईडीएफसी, इंडसइंड बैंक में करंट खाता खुलवाने को लेकर उन्हें लालच देकर धनराशि देने का आश्वासन दिया। कहा कि वह भी लोगों को बातों से जाल में फंसाते थे और धनराशि को विभिन्न तरह से प्रलोभन देकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस टीम में साइबर सेल के एसआई संजय मिश्रा, दर्शन काला, हेड कांस्टेबल विकास सैनी, मयंक बलूनी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119