पूर्व फौजी को गोली मारकर घायल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार- आरोपियों का रहा है अपराधिक इतिहास

खबर शेयर करें

 हल्द्वानी। पूर्व फौजी को गोली मारकर घायल करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।  जानकारी के अनुसार बीती दो सितंबर की रात मंडी चौकी क्षेत्र के ग्राम हरिपुर तुलाराम, अर्जुनपुर निवासी 58 वर्षीय पूर्व सैनिक कौस्तुभानंद शर्मा को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि घायल के अनुसार प्रथम दृष्टया लेनदेन का विवाद सामने आया। जांच के दौरान आरोपी रोडवेज ट्रांसपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत अमरजीत उर्फ मीनू पंजाब ने कौस्तुभानंद के पुत्र ललित मोहन से लेनदेन के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को उसके साथी अमित उर्फ मित्ता पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम नहला, थाना बूना, जिला फतेहाबाद, हरियाणा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त की गई कार के अलावा 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 32 बोर की पिस्टल, एक मैगजीन व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

जबकि उनका एक अन्य साथी मोनू उर्फ मुंडी निवासी फतेहाबाद हरियाणा फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है। उनके खिलाफ हरियाणा में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गये आरोपियों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में कोतवाल अरूण कुमार सैनी, एसएसआई मंगल सिंह, एसआई दिनेश जोशी, दिलवर भंडारी, कविन्द्र शर्मा, कांस्टेबल अरूण राठौर, परवेज अली, ललित श्रीवास्तव, एसओजी कांस्टेबल विरेन्द्र चौहान, जितेन्द्र सिंह,  अनिल गिरी आदि शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119