बिना नंबर प्लेट की आल्टो में डेढ़ किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार
बागेश्वर। एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स और बैजनाथ पुलिस की संयुक्त टीम ने डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के आदेश के बाद न्यायिक अभिरक्षा में अल्मोड़ा जेल भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बैजनाथ पुलिस और एंटी नारकोटिक्स की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बैजनाथ गेट पर चेकिंग शुरू की तो उन्हें वहां ऑल्टो कार (बिना नंबर प्लेट ) की मिली।
तलाशी लेने पर वहां दो युवकों के पास से चरस मिली। पुलिस ने बताया कि भूपाल राम (32) पुत्र विशन राम निवासी-ऐठाड़ (लीमा)से 0.589 किलो तथा दूसरे आरोपी राजेश राम उर्फ सोनू (24) पुत्र पुत्र प्रताप राम निवासी ऐठाण (रतमटा) थाना कपकोट के पास से 1.332 किलो चरस मिली। दोनों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में निरुद्ध कर न्यायालय में पेश किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com