चमतोला में शुरू हुआ दो दिवसीय किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम

खबर शेयर करें

गणेश पाण्डेय दन्यां

शहीद माधोसिंह राजकीय इंटर कालेज में दो दिवसीय किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम शुरू हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष अनीता देवी ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी की सीएचओ तनु कुश्वाहा ने बालिकाओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों की जानकारी दी।जीआईसी चमतोला में आयोजित दो दिवसीय किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम में तनु कुश्वाहा ने 13 से 19 वय वर्ष की बालिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस उम्र की बालिकाओं के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करना महत्वपूर्ण पहल है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्यों का जिक्र करते हुए बताया कि किशोर बालिकाओं में स्वस्थ्य मनोवृति तथा कौशल विकसित करने की क्षमता पैदा करना है। सीएचओ कुश्वाहा ने 13 से 19 आयु वर्ग की सभी बालिाकाओं में होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाओं की जानकारी दी और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की अपील की। कला शिक्षिका ज्योति ने बालिकाओं को एडोलसेंस एजूकेशन की उपयोगिता बताते हुए आवश्यक जानकारी साझा की। व्यायाम शिक्षिका तुलसी बिष्ट ने भी बालिकाओं को किशोरावस्था में स्वस्थ्य रहने के आवश्यक टिप्स दिए। विद्यालय में गठित बाल सरकार की राष्ट्रपति मनीषा भैसोड़ा ने अतिथियों को अपने हाथ से तैयार ऐंपण भेंट किए। प्रधानाचार्य खजान चंद्र कांडपाल ने बालिाकाओं से किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम में प्राप्त जानकारी का लाभ लेने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119