राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत न्याय पंचायत सिनौडा़ के वार्ड सदस्यों को दिया दो दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत घर सिनौडा़ में
एस आर चंद्रा
भिकियासैण। (अल्मोड़ा)। राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर में वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज सम्मन्न हो गया है। न्याय पंचायत सिनौडा में आयोजित प्रशिक्षण में -11 ग्रामों के वार्ड सदस्यों को मुख्य प्रशिक्षक महिला बाल विकास समिति देहरादून डीके उपाध्याय ने सभी वार्ड सदस्यों को -9 थीमों की जानकारी जिसमें गरीबी युक्त और उन्नत, आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैसी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ हरा भरा गांव,आत्म निर्भर बुनियादी गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन युक्त गांव व महिला हितैशी गांव की विस्तृत जानकारी दी।
इसके अलावा उन्होंने सरकार की कई योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी। आयोजित प्रशिक्षण में न्याय पंचायत सिनौडा़ के -53 वार्ड सदस्यों में से 38 सदस्यों ने प्रतिभाग किया, जिसमें ग्राम सिनौडा़, नौघरिया, सोली, हरनोली, टानी, धनोली, गैरगांव, पन्तगांव, धारड़, गंगोडा़, पाली- थौली शामिल हैं। वार्ड सदस्य व उप प्रधान जय प्रकाश नेगी ग्राम नौघरिया ने अवगत कराया कि अधिकांश ग्राम प्रधान वार्ड सदस्यों को अपने विश्वास में नहीं लेते है, सिर्फ प्रधान चुनने तक ही उनको संज्ञान में लिया जाता है, जो बहुत गलत है, इसके अलावा उन्होंनै कहा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों में सभी को मानदेय दिया जाता है, लेकिन सरकार द्वारा वार्ड पंचायत सदस्यों को मानदेय नही दिया जाता है, जो वार्ड सदस्यों के साथ सौतेला व्यवहार को दर्शाता है, जल्दी ही इस मांग को वे शासन – प्रशासन तक उठायगें। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों में बीपीडीओ शुभाष चन्द्र, एडीओ उद्यान तरूण फुलारा, सहायक कृषि अधिकारी आशीष रिखाडी़, आजीविका मिशन से चन्द्र मोहन, कृषल फाउन्डेसन भगवती उप्रेती के साथ ही वार्ड सदस्य जेपी नेगी, दीपा देबी, शेर राम, हरी सिंह डंगवाल, मोहन सिंह, शिव राज सिंह रावत, रमेश सिंह, चन्दन सिंह, जय प्रकाश, प्रेम सिंह, महेश चन्द्र सिंह, विरेन्द्र कुमार, कु0 वैशाली नेगी, कमला देबी, मोहनी देबी, लीला देबी, सीता देबी, हीरा देबी आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com