अल्मोड़ा : मुरादाबाद के दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 21.852 किलो अवैध गांजा बरामद

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा की नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिले में लगातार सघन कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में भतरौजखान पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए मुरादाबाद के दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 21.852 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 2 हजार 900 रुपये आंकी गई है।

पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में भतरौजखान थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार सायं घट्टी तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के बाद बड़ा फैसला : 6 लोगों से गुंडा एक्ट हटा, दो जिला बदर

तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नाजिम (22 वर्ष) पुत्र नन्हे खां एवं इंतजार (35 वर्ष) पुत्र मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त ग्राम गोपालपुर, थाना कांठ, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तर प्रदेश में अगले छह महीने के लिए एस्मा लागू -सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर पूर्ण प्रतिबंध

पूछताछ में अभियुक्त नाजिम ने बताया कि वह फेरी का कार्य करता है और अपने साथी के साथ गैरसैंण से गांजा लेकर मुरादाबाद ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस गांजा सप्लाई करने वालों के नेटवर्क की भी जानकारी जुटा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  निरीक्षण में आठ कर्मचारी नदारद, एक दिन का वेतन रोका

इस मामले में थाना भतरौजखान में मुकदमा अपराध संख्या 34/2025 के तहत एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई में पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक करतार सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, उपेंद्र कुमार, कपिल देव एवं नारायण सिंह शामिल रहे।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119