काठगोदाम ठोकर बस्ती में दो मकान व एक झोपड़ी गौला में समाए

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गौला नदी के विकराल रूप को देखकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। शुक्रवार को नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से काठगोदाम ठोकर बस्ती में दो मकान व एक झोपड़ी नदी में समा गए। हालांकि उस वक़्त घर में कोई नहीं था क्योकि परिवार पहले ही सुरक्षित जगह में चले गए थे। वहीं खतरे की जद में आए छह परिवारों को प्रशासन ने शिफ्ट करा दिया गया है।

लगातार पानी के बढ़ते बहाव से हो रहे कटाव से लगभग तीन बजे काठगोदाम की ठोकर बस्ती में शमीम बानो, मनोज कुमार और नरगिस के मकान नदी में समा गए। इसके साथ ही नदी के नजदीक बने घरों को खतरा होने से प्रशासन ने यहां के 6 परिवारों को सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दियाहै। वहीं दूसरी ओर कलसिया नाले में भी पानी बढ़ने पर शुक्रवार सुबह दो परिवारों को सुरक्षा के लिए पुलिस ने शिफ्ट कराया गया। वहीं पुलिस लगातार नदी नाले व गधेरे के आसपास रहने वालों से घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की अपील कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शनिबाजार क्षेत्र में अनियंत्रित ई रिक्शा नहर में पलटा, दो यात्रियों को तो बचा लिया गया जबकि चालक नहर में बह गया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119