बंदर को बचाने के प्रयास में पलटी कार, शिक्षिका सहित दो घायल

खबर शेयर करें


रुद्रपुर।बंदर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर कार पलटने से शिक्षिका सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि शिक्षिका की तीन वर्षीय पुत्र बाल-बाल बच गया। दोनां घायलों को आपातकालीन सेवा 108 ने उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां महिला की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकां ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। शनिवार को पीलीभीत रोड निकट हनुमान मंदिर निवासी शिक्षिका 37 वर्षीय रेनू भार्गव पत्नी राम प्रवेश अपने तीन वर्षीय पुत्र कृष्णा के साथ कार से बोदीभूड़ प्राथमिक विद्यालय ड्यूटी जा रही थी। कार भूड़ निवासी सरताज चला रहा था। इसी दौरान मेलाघाट रोड़ पर वनशक्ति मंदिर के पास सड़क पर अचानक आए बंदर को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

हादसे में शिक्षिका रेनू व चालक सरताज गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि शिक्षिका पुत्र कृष्णा बाल बाल बच गया। राहगीरों ने घायलां को कार से बाहर निकालकर आपातकालीन सेवा 108 को सूचित किया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस 108 ने दोनों घायलां को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। महिला के सिर पर चोट लगने के कारण चिकित्सक वीपी सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को यूसीडीएफ प्रशासक पद से हटाया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119