आग बुझाने में पूर्व फौजी समेत दो सगे भाई झुलसे
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत ओखल्सों में शनिवार को पूर्व सैनिक समेत दो सगे भाई खेत में लगी आग को बुझाने के प्रयास में झुलस गए हैं। दोनों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। वनाधिकारी ने दोनों के जंगल की आग से झुलसने से इनकार किया है।जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर गढ़खेत रेंज के ओखल्सों में शनिवार को किसी व्यक्ति ने अपने खेत में खर पतवार जलाने के लिए आग लगाई थी।
इसी दौरान तेज हवा चली और आग गांव के ही पूर्व सैनिक 62 वर्षीय नारायण सिंह और उनके भाई 58 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र सूर सिंह के घास के लूटों(ढेर) की तरफ बढ़ने लगी। नारायण सिंह लूटे(ढेर) पर चढ़कर घास को आग से बचाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान आग की चपेट में आकर वह झुलस गए। उन्हें बचाने के प्रयास में उनका भाई भी झुलस गया। घायलावस्था में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर उपासना ने बताया कि दोनों भाइयों के हाथ, पैर, कंधे झुलसे हैं। डॉक्टर के मुताबिक दोनों करीब 20 फीसदी झुलसे हैं। इधर, वन विभाग के रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि ओखल्सों में नाप भूमि में लगाई गई आग नारायण सिंह के घास के लूटों की तरफ आ रही थी। लूटे को बचाने के प्रयास में दोनों झुलस गए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com