हल्द्वानी हिंसा के दो और आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों की संख्या हुई 96

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी के वनभूलपुरा हिंसा में दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। अब हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आरोपियों की संख्या 96 हो गई है। बीते आठ फरवरी को वनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव करने के साथ आगजनी-गोलीबारी की हिंसक घटना को अंजाम दिया था। उपद्रवियों के खिलाफ वनभूलपुरा थाने में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए। जिसमें 16 नामजद समेत पांच हजार लोगों को आरोपी बनाया गया था ।

वहीं शनिवार को पुलिस ने 21 वर्षीय दो युवक मलिक का बगीचा वार्ड नंबर-31 निवासी आरिश उर्फ हरदा पुत्र पप्पू और इंद्रानगर वनभूलपुरा निवासी समीर उर्फ नन्नू पुत्र अय्यूब को गिरफ्तार किया है। बेस अस्पताल में दोनों आरोपियों के मेडिकल के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दशहरा पर्व के दौरान आज से शहर में डायवर्जन प्लान लागू
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119