वायरल फीवर से खेती और जागेश्वर में दो लोगों की मौत

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा/दन्यां। धौलादेवी ब्लाक के अनेक गांवों में पिछले कई गांवों में इन दिनों वायरल बुखार फैला हुआ है। तेज बुखार में प्लेटलेट गिरने से अलग अलग गांवों में दो लोगों की मौत हो चुकी है। तेजी से फैल रहे बुखार से धौलादेवी ब्लाक के खेती, जागेश्वर, सरयू घाटी में आरासलपड़, गौली आदि अनेक गांवों के लोग पीडि़त हैं। अधिकांश लोग प्राइवेट अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं।

जागेश्वर गांव की एक महिला की तेज बुखार आने से हल्द्वानी में उपचार के दौरान मौत हो गई। दो अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं। ग्राम खेती निवासी शैलेंद्र पांडे की गुरुवार को बेस चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। गौली गांव में मनोज पांडे ने बताया कि उनका पूरा परिवार बुखार की चपेट में है। उन्होंने बताया कि धौलादेवी सीएचसी से उनका उपचार किया जा रहा है।  

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119