धुमाकोट के भौन-खाल्यूंडांडा मोटर मार्ग पर कार के गहरी खाई में गिरी -दो लोगों की मौके पर ही मौत

Ad
खबर शेयर करें

रामनगर। पौड़ी जिले धुमाकोट थाना क्षेत्र के भौन-खाल्यूंडांडा मोटरमार्ग पर  एक कार के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया।

धुमाकोट पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू चलाते हुए घायल व दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला। घायल को उपचार के लिए 108 सेवा की मदद से रामनगर भेजा गया है। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिग ब्रेकिंग...प्रदेश में अब 112 थानों के प्रभारी होंगे इंस्पेक्टर -दरोगा के स्तर के प्रभारी वाले 58 थाने होंगे उच्चीकृत - तेरह जिलों के इन थानों का होगा उच्चीकरण

बताया जा रहा है कि ये कार खांल्यूंडांडा के पास पोखार गांव में सवारी छोड़ने के लिए दिल्ली से आई थी और बुधवार को ही वापस लौट रही थी। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पैक्स सेवा नियमावली को मंजूरी, सहकारी समितियों के लिए नई उम्मीद

जानकारी के अनुसार, पोखारी निवासी एक व्यक्ति दिल्ली से कार बुक कर अपने गांव आया था। कार चालक ने परिवार को खाल्यूंडांडा स्टैंड पर उतारा और खाल्यूंडांडा भौन मोटर मार्ग से होकर वापस दिल्ली की ओर लौटने लगा।

कुछ दूर जाकर ही कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में मारे गए रमेश लाल मैरा गांव के लिए बैठे थे और प्रदीप दिल्ली से ही बैठकर आए थे । रमेश लाल और प्रदीप की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि 37 वर्षीय किशोर पुत्र लीला राम का रामनगर में उपचार किया गया। बाद में गुरुवार को परिजन उसे दिल्ली ले गए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119