दो लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज-
भीमताल। धारी तहसील के भीड़ापानी-महतोली मार्ग स्थित जंगल में बीते दिवस एक युवक के शव मिलने के मामले में तहसील प्रशासन ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि महतोली पतलिया धारी निवासी मुकेश चन्द्र पुत्र दीवानी राम ने शनिवार को तहसील में रिपोर्ट दर्ज कराकर कहा कि सोहन कुमार (24) की हत्या की गई है। मुकेश ने मामले में ग्राम मतौली पतलिया धारी निवासी महेंद्र प्रसाद व जीवन चंद्र पुत्र वेद प्रकाश के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
बताया मुकेश की तहरीर के आधार पर महेंद्र प्रसाद व जीवन चंद्र के खिलाफ 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को महतोली मार्ग पर सोहन कुमार अचेत घायलावस्था में पड़ा मिला। परिजन उसे एसटीएच ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहसील प्रशासन ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम
मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित