248 नशीले इंजेक्शनों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी व मंडी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 248 नशीले इंजेक्शनों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की न्यायालय में पेश किया जहां से तस्करों को जेल भेज दिया। एसओजी प्रभारी संजीत राठौर को मुखबिर की सूचना मिली की एक युवक भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन लेकर आ रहा है। सूचना पर एसओजी प्रभारी संजीत राठौर व टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने मय टीम के साथ गन्ना सेंटर रामपुर रोड के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया, तभी पुलिस को एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया जो टीम को देख भागने लगा। टीम ने शक होने पर युवक को घेराबंदी करते हुए दबोच लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 200 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए।
पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम आसिफ मलिक उर्फ आशू पुत्र नासिर मलिक लाइन नंबर-14 वार्ड 23 बनभूलपुरा बताया। पूछताछ के पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वह इंजेक्शन बहेड़ी रोडवेज स्टेशन के पास से किशन नामक व्यक्ति से खरीद कर लाता है और उसे यहां पर महंगे दामों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता है। वहीं दूसरी ओर मंडी चौकी प्रभारी विश्वकर्मा भी मय टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी एक युवक टीम को देख भागने लगा। शक होने पर टीम ने घेराबंदी करते हुए बरेली रोड स्थित इंडियन बैंक के पास दबोच लिया, जिसके पास से 48 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम सलिक अहमद पुत्र जमील अहमद गौजाजाली उत्तर बनभूलपुरा बताया। पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com