20 मोबाइलो से भरी पेटी के साथ दो चोर गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने 12 मई को हल्द्वानी बाजार से गायब हुई मोबाइल विक्रता की मोबाइलों की पेटी के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों चोर हल्द्वानी के ही रहने वाले हें। उन्होंने रूद्रपुर से मोबाइल और लेपटाप की हल्द्वानी व अल्मोड़ा के लिए सप्लाई लेकर आए विक्रेता के एजेंट की गाड़ी से सैमसंग कंपनी के बीस मोबाइल फोनों की पेटी पार कर ली थी। मोबाइलों की कीमत लगभग तीन लाख रूपये आंकी जा रही है। दोनों चोरों पर इससे पहले भी मुकदमें दर्ज हो चुके हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जून को भूरारानी, रूद्रपुर में मोबाइल और लेपटाप की एजेंसी के कर्मचारी नागेश रावत ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी। उसने बताया कि वह उत्तरांचल रोड कैरियर ट्रासपोर्ट रूद्रपुर में नौकरी करता है। वह ट्रासपोर्ट के माध्यम से सैमसंग,रियलमी, आई0टैल, एचपी, डैल आदि कम्पनियों के मोबाइल लेपटॉप आदि इलैक्ट्रानिक सामान ट्रांसपोर्ट के माध्यम से पूरे कुमाऊं एवं गढ़वाल मण्डल के डीलरों तक पंहुचाता है । 12 मई को भी वह अपने हैल्पर विनय कुमार के साथ भूरारानी रूद्रपुर ट्रांसपोर्ट ऑफिस से पिअकप सं. UK 07 CA 2494 के माध्यम से हल्द्वानी व अल्मोड़ा के डीलरों के मोबाइल एवं कम्प्यूटरो(लैपटॉप) की सप्लाई करने हल्द्वानी आया था वादी मुकदमा द्वारा सिंन्धी चौराहे पर डीके सेल्स उसके बाद दुर्गा सिंटी सेन्टर में हिमकॉम कम्प्यूटर उसके बाद ठण्डी सड़क निकट आवास विकास पर मंगल सैल्स व होलसैल्स नामक दुकानों पर मोबाइल व लैपटॉप की सप्लाई की थी।
उसके बाद जब उसने अल्मोड़ा भेजे जाने वाले माल को चैक किया तो उसमे एक मोबाइल की पेटी जिसमे सैमसंग कम्पनी के 12 से 15 हजार की कीमत के 20 मोबाइल कुल कीमत लगभग 03 लाख रूपये के थे, गायब थी। काफी दिनो की खोजबीन के बाद भी उक्त पेटी जब नहीं मिली तो उसने मुकदमा द्वारा घटना के सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी आकर उक्त चोरी की घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी तथा चोरी गये मोबाइलो के बिल उपलब्ध कराये गये जिसमें मोबाइलो के सीरियल IMEI नम्बर अंकित थे। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने उक्त मामले की जांच एसआई मनोज यादव को सौंपी। एसआई मनोज यादव ने चोरों की तलाश में अपने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया। एसआई को उनके मुखबिर ने सूचना दी कि ठंण्डी सडक में गाड़ी से चोरी किये गये मोबाइलों चोरी करने वाले जिन व्यक्तियों को आप तलाश कर रहे है व रामपुर रोड़ के रहने वाले है जो चोरी के मोबाइल फोन को बेचने के फिराक में हैं। इस सूचना पर तत्काल मनोज यादव ने पुलिस टीम के साथ राजपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर पहुॅचकर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करलिया। उनके कब्जे से चोरी किये गये 1-1 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाईल फोन के सीरियल नम्बर चैक किया गया तो सीरियल सही पाये गये। दोनों व्यक्तियों से चोरी किये गये अन्य मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि चोरी के मोबाइल फोन को हमाने आपस में बांटे दिये थे तथा जिन्हें हमने सुशीला तिवारी अस्पताल की स्टाफ पार्किग के पास जंगल मे बने खण्डर में छुपा रखे है। दोनों के बताए अनुसार सुशीला तिवारी अस्पताल की स्टाफ पार्किग के पास जंगल मे बने खण्डर से चोरी के शेष 18 मोबाइल फोन को बरामद किया गया । दोनो व्यक्ति पूर्व में भी पंजीकृत अभियोग में जेल जा चुके है। गिरफ्तार एक युवक का नाम कन्नू पुत्र शेर बहादुर है।28 वर्षीय कन्नू फूलचौड़ ईसाई फार्म देवलचैड़ हल्द्वानी का रहने वाला है। जबकि दूसरा 24 वर्षीय विनय राणा पुत्र भुवन सिंह राणा निवासी ग्राम देवलचैड़ बन्दोबस्ती हल्द्वानी का रहने वाला है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com