दो से पिथौरागढ़ -पंतनगर-देहरादून के बीच पहली बार 19 सीटर विमान से होगी यात्री सेवा प्रारंभ

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। दो फरवरी से पिथौरागढ़ -पंतनगर- देहरादून के बीच पहली बार 19 सीटर विमान से यात्री सेवा प्रारंभ होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को देहरादून से फलाई बिग के 19 सीटर विमान से स्वयं यहां आकर इस  सेवा का विधिवत शुभारंभ करेंगे। वे इसी विमान से यहां से देहरादून के लिए वापसी भी करेंगे। सप्ताह में लोगों को शुरुआत में तीन दिन इस विमान सेवा का लाभ मिलेगा। बाद में यात्रियों की संख्या ठीक रही तो विमान कंपनी यहां से नियमित विमान सेवा चलाएगी। मंगलवार को सीमांत जनपद के लोगों को प्रदेश के सीएम धामी 19 सीटर यात्री विमान सेवा की सौगात देने यहां आएंगे।

फ्लाई बिग कंपनी का यह विमान 2फरवरी से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व शुक्रवार को पंतनगर -देहरादून व पिथौरागढ़ के बीच उड़ान भरेगा। विमान कंपनी के स्थानीय एयरपोर्ट मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि सीएम के शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर ली गई है। जिस विमान  से यात्री  सेवा शुरू की जाएगी उसी से सीएम यहां प्रात: 11.45 बजे देहरादून से नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे बाद में यहां से शुभारंभ के बाद इसी विमान से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। यात्री विमान सेवा 2 फरवरी से शुरू होगी। 31 जनवरी से यात्री विमान सेवा के लिए ऑन लाइन बुकिंग  कर सकेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119