बाइक और कैंटर की भिड़ंत में दो की दर्दनाक मौत
रामनगर। ग्राम ढिकुली क्षेत्र में रविवार की देर रात एक कैंटर वाहन ओर बाइक की हुई जबरदस्त भिड़ंत में दोनो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद दोनों मृतको के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुड़ गई है। बताया जाता है कि दुर्घटना में शामिल एक युवक रिसोर्ट में नौकरी करता था घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रविवार की रात ढिकुली क्षेत्र में वाइक सवार गुलार सल्ट जिला अल्मोड़ा निवासी 34 वर्षीय अजय नेगी पुत्र हयात सिंह नेगी जो की ढिकुली में एक रिसोर्ट में काम करता था और रविवार की रात अजय नेगी अपने दोस्त खीमानंद बुधलकोटी पुत्र प्रकाश चंद्र 22 वर्षीय निवासी खलाड़ सिमलखा नैनीताल के साथ बाइक से रामनगर आ रहा था इसी बीच ढिकुली के पास उनकी बाइक की भिड़ंत कैंटर वाहन से हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने अजय नेगी को मृत घोषित कर दिया।
जबकि दूसरा साथी खीमानंद जो की गंभीर रूप से घायल था उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया बताया जाता है कि उपचार के दौरान खीमा नंद की भी दर्दनाक मौत हो गई कोतवाल ने बताया कि दोनों शवो का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है और परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com