दो चाचाओं ने एक भतीजे की खुकरी मारकर की हत्या, दूसरा गंभीर

खबर शेयर करें

नानकमत्ता थाना क्षेत्र के दूरस्थ गांव चैतुआखेड़ा में सम्पत्ति हड़पने के शक में दो चाचाओं ने शुक्रवार देर रात सोये दो भतीजों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद रात में ही दोनों आरोपी फरार हो गए। शुक्रवार रात नानकमत्ता थाना क्षेत्र के दूरस्थ गांव नानकसागर डैम पार चैतुआखेड़ा में 22 वर्षीय बलविंदर सिंह और 16 वर्षीय बंटी पुत्रगण स्वरूप सिंह घर में सो रहे थे। घर में बलविंदर की पत्नी, एक वर्ष का बच्चा, बलविंदर की बहन व पिता स्वरूप सिंह थे।

बंटी ने बताया कि मध्य रात्रि में उसके दो चाचा घर में घुस आए। उन्होंने तेज धारदार हथियार से बलविंदर और उस पर वार करने शुरू कर दिए। शोर मचाने पर दोनों चाचा भतीजों को मृत समझकर भाग गए। परिजन दोनों को 108 से उप जिला चिकित्सालय खटीमा ले गए, जहां बलविंदर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल बंटी को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को एसओ देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देती रहीं। एसओ ने कहा कि तहरीर मिलने पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती से मारपीट, यौन उत्पीड़न व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर पैसों की मांग करने वाला आरोपी दिल्ली से धर दबोचा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119