विदेश में नौकरी का झांसा देकर दो महिलाओं ने 1.10 लाख ठगे

खबर शेयर करें

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों को फेसबुक पर विदेश में नौकरी का झांसा देकर 1.10 लाख ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, होमेश मिश्रा निवासी न्यू सुभाषनगर ज्वालापुर ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि दिसंबर 2024 में उन्होंने फेसबुक पर कैनेडियन एजुकेशन कंसलटेंट सेक्टर-35 बी, चंडीगढ़ नाम की कंपनी का विज्ञापन देखा था, जिसमें यूरोप के माल्टा में फोर्ट कंस्ट्रक्शन लिमिटेड में नौकरी दिलाने का दावा किया गया था।
विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर किरण और प्रियंका नाम की दो महिलाओं ने खुद को कंपनी की संचालिका और मैनेजर बताया। जनवरी में दोनों महिलाएं ज्वालापुर आकर उसके और मधुकर सिंह से मिलीं और उन्हें सुपरवाइजर और स्टोरकीपर पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया।


आरोप है कि रजिस्ट्रेशन के नाम पर दोनों से 5-5 हजार रुपये लिए गए। इसके बाद 50-50 हजार रुपये जॉब अप्रूवल के बाद देने की बात तय हुई। विश्वास जताते हुए अप्रैल में अपने पासपोर्ट की प्रतियां और 50-50 हजार रुपये कंपनी के खाते में जमा करा दिए। कुछ दिन बाद दोनों को ईमेल के जरिए फर्जी जॉब कन्फर्मेशन और एम्प्लॉयमेंट लेटर भी भेजा गया। इसके बाद दोनों महिलाएं टालमटोल करने लगीं और फोन उठाना बंद कर दिया। आरोप है कि जानकारी जुटाने पर पता चला कि दोनों ने इसी तरह की फर्जी कंपनियां बनाई हुई हैं। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की  जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119