मुखानी में व्यापारी से चाकू की नोक पर लूट, दो युवक फरार
हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में एक व्यापारी से चाकू की नोक पर लूट की वारदात सामने आई। दो अज्ञात युवकों ने व्यापारी से हजारों की नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने पार्षद के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार, मुखानी निवासी भवान सिंह की मटरगली में जूते की दुकान है। बताया गया कि बुधवार दोपहर वे किसी काम से पैदल बद्रीपुरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दो युवक उनका पीछा करने लगे। आईजी कैंप कार्यालय के पास स्थित मंदिर के समीप दोनों युवकों ने व्यापारी को घेर लिया। आरोप है कि एक युवक ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया, जबकि दूसरे ने उनकी जेब से पांच हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन निकाल लिया।
वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तत्काल पार्षद रवि जोशी को घटना की जानकारी दी और उनके साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

रामनगर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, वीडियो वायरल होने के बाद खुला मामला -एक आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक