बाइक सवार दो युवकों ने बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटी, -घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
पिथौरागढ़। नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों के बीच मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने की घटना सामने आई है। पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। एक हफ्ते के भीतर मुखानी थाना क्षेत्र में यह दूसरी घटना है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार सुबह 6:30 बजे कालिका कॉलोनी से ओम शांति केंद्र ब्लॉक की ओर जा रही धनुली देवी के साथ घटी। पीड़ित महिला ने बताया कि कठधरिया की ओर से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने लक्ष्मी मैरिज गार्डन के पास पीछे से धक्का देकर उनके गले से 2.5 तोले की सोने की चेन छीन ली और ऊंचापुल की ओर भाग गए। बुजुर्ग महिला ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह भाग खड़े हुए। चेन लूटने के दौरान महिला सड़क पर गिरने से भी बच गई।
घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने अपने परिवार और पुलिस को सूचित किया। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उन्हें पकड़ा जा सके। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा कि इसी सप्ताह रात में घर के बाहर टहल रही महिला की भी चेन लूट की गई थी। लेकिन अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। ऐसे में अपराधियों ने दूसरी घटना देकर पुलिस को चुनौती दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com