राज्य के 65 चयनित विद्यालयों में यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र का संचालन होगा
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड विज्ञान, शिक्षा एवं अनुसन्धान केन्द्र (यूसक) देहरादून, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखण्ड सरकार के सौजन्य से राजकीय इण्टर कालेज नाई, अल्मोड़ा में प्रधानाचार्य अनिल कुमार कठेरिया के दिशा निर्देशन में यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र’ प्रकोष्ट की स्थापना की गयी। विद्यालय के यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र के प्रभारी रमेश सिंह रावत, भूगोल प्रवक्ता ने बताया कि यूसर्क तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखण्ड के प्रथम चरण में राज्य के 65 चयनित विद्यालयों में यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र का संचालन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य यूसर्क स्मार्ट इको क्लबों को पुनर्गठन कर विद्यार्थियों में पर्यावरणीय गतिविधियों के साथ-साथ वैज्ञानिक अभिरुचि को बढावा देना है।
यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र के अर्न्तगत विद्यालय में पर्यावरणीय एवं वैज्ञानिक ज्ञान, अभिरूचि एवं जनजागरूकता का प्रचार प्रसार करने हेतू वैज्ञानिक एवं तकनीकी ज्ञान पर आधारित नवाचारों एवं मॉडल / उपकरण प्रदर्शनी क्षेत्रीय कार्यों, पर्यावरण एवं विषय विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों, शिक्षाविदों जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों के व्यख्यान प्रस्तुतीकरण तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबन्ध,चित्रकला, भाषण, सामान्य ज्ञान इत्यादि का आयोजन किया जायेगा। विद्यालय में यूसर्क विज्ञान चेतना प्रकोष्ट की स्थापना के दौरान डा० पवनेश ठकुराठी, नवल किशोर, फरीद अहमद स्वयमदीप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, चन्दन सिंह बिष्ट इत्यादि शिक्षक व कार्मिक उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com