अघोषित विद्युत कटौती,असामान्य पेयजल वितरण एवं दावानल से जनता हलकान,गंभीरता से ले सरकार-मनोज तिवारी

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा- 1 मई अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने पूरे प्रदेश में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि गर्मियों के इस मौसम में पूरे प्रदेश में कई कई घण्टों की विद्युत कटौती हो रही है जिससे जनता हलकान है।जहां बिजली कटौती से कृषि,उद्योग,कुटीर उद्योग और व्यवसाय प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी ओर जनता भी हलकान है।लेकिन प्रदेश सरकार अघोषित विद्युत से प्रदेश की जनता को निजात दिलाने की बजाय केवल कोरी बयानबाजी कर इतिश्री कर रही है।श्री तिवारी ने कहा कि कुमाऊं के जंगल आज लगातार दावानल की भेंट चढ़ते जा रहे हैं लेकिन डबल इंजन की सरकार के पास जंगलों को दावानल से बचाने के लिए भी कोई ठोस रणनीति नहीं है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वनों में हो रहे दावानलों को बुझाने के लिए अविलम्ब ठोस रणनीति बनाए जिससे कि हमारी प्राकृतिक सम्पदा बच सके।श्री तिवारी ने आगे कहा कि अल्मोड़ा में जल संस्थान की पेयजल वितरण व्यवस्था से जनता परेशान है।नगर,खासपर्जा और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी आने का कोई निश्चित समय नही है।उन्होंने कहा कि विभाग पेयजल वितरण के लिए समान रोस्टर प्रणाली बनाए जिससे कि सभी को तय समय पर पेयजल उपलब्ध हो सके।उन्होंने कहा कि कोसी बैराज में पर्याप्त पानी उपलब्ध होने के बाद भी अल्मोड़ा की जनता को समुचित पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में पेयजल समय पर ना आने की शिकायतें लगातार जनता के द्वारा की जा रही हैं।अनेक मोहल्लों में देर रात्रि पानी खोला जा रहा है जिससे जनता हलकान है।कोसी बैराज में पर्याप्त पानी होने के बाद भी यदि जल संस्थान विभाग नियत समय पर समुचित पेयजल जनता को उपलब्ध नही करा पा रहा तो ये जल संस्थान की हीला हवाली है।उन्होंने कहा कि जल संस्थान गंभीरतापूर्वक रोस्टर में बदलाव करे तथा प्रात: 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रतिदिन आवश्यक रूप से नियत समय पर सुचारू रूप से शचद्ध पेयजल जनता को उपलब्ध कराए।उन्होंने कहा कि पानी लोगों की मूलभूत आवश्यकता है इस बात को जल संस्थान के अधिकारियों को गम्भीरता से समझना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि जल संस्थान विभाग अपनी कार्यप्रणाली में अविलम्ब बदलाव लाए।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जल संस्थान के आला अधिकारियों से पेयजल की कमी वाले स्थानों पर टैंकरों से पानी वितरित करने के लिए कहा गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जहां टैंकर नहीं पहुंच सकते वहां खच्चरों से पानी पहुंचाने के लिए कहा है।श्री तिवारी ने कहा कि जल संस्थान पहले तो समय से नलों के द्वारा सभी को घरों में पेयजल उपलब्ध कराए।आवश्यकता होने पर टैंकरों एवं खच्चरों की भी समुचित व्यवस्था रखे।किसी भी सूरत में जनता को पेयजल की किल्लत ना हो इस बात को गंभीरतापूर्वक सुनिश्चित करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा में उत्साहपूर्वक मनाया कुमाउंनी भाषा दिवस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119