शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले गेट मीटिंग जारी-
शिथिलीकरण व्यवस्था बहाल की जाये
हल्द्वानी। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले गेट मीटिंग जारी है आज वन विभाग के तिकोनिया स्थित वन विभाग के कार्यालय के सम्मुख गेट मीटिंग की गई। राजकीय शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता जोशी द्वारा कहा गया कि सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए। श्री जगदीश बिष्ट जिला संयोजक द्वारा कहा गया 20 सितंबर को लोक निर्माण विभाग तिकोनिया में होने वाले धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों द्वारा प्रतिभाग करना चाहिए।वक्ताओं श्री धीरेन्द्र कुमार पाठक जिला संयोजक संरक्षक, देवेन्द्र बोरा, श्रीमती संगीता जोशी उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ जनपद नैनीताल द्वारा कहा गया कि सरकार को बीस सूत्रीय मांगों पर शासनादेश जारी करना चाहिए और शिथिलीकरण को बहाल करना चाहिए।
शिथिलीकरण बहाल नहीं होने से विसंगति उत्पन्न होगी। धीरेन्द्र कुमार पाठक जिला संयोजक संरक्षक ने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर उतारू हैं इसे किसी भी दशा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित करना भी सरकार की जिम्मेदारी है। पुरानी पेंशन को भी हर हाल में बहाल किया जाना चाहिए। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चन्द्रशेखर सनवाल ने की और कहा कि सभी को एकजुट होकर सरकार के नादिरशाही फैसले का विरोध करना चाहिए।
संचालन करते हुए श्री नाजिम सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा कर्म चारी विरोधी फैसले लिए जा रहे। इनका पूर्ण विरोध किया जायेगा। उनके द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ द्वारा छठे वेतनमान का पूर्ण रूप से लाभ नहीं दिये जाने केन्द्रीय फिटमेंट तालिका के अनुरूप 1800ग्रेड वेतन का लाभ नहीं दिये जाने का प्रकरण वेतन विसंगति के समक्ष उठाया गया था जिस पर वेतन समिति द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
आज के कार्यक्रम में डिकर सिंह पडियार सचिव प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीताल ,मोहन राम आर्य प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेश यादव संगठन मंत्री, हरीश सिंह मटियाली, राजेन्द्र पाठक, संजय सनवाल , विपिन मसीह हरिकेश भारती प्रांतीय महामंत्री, खीम सिंह नगदली, रमेश गिरी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, रघुवीर सिंह बिष्ट, देवेन्द्र सिंह बिष्ट,प्रेम चन्द्र पांडेय, निर्मल बिष्ट गीता अस्वाल, सुनील कुमार आर्य, रमेश सिंह नेगी, सुरेन्द्र कुमार,कमला देवी प्रेमा, हीरामणि यादव , चन्द्र सिंह शाही मंजु बिनवाल रोहिणी आर्या मंजू बिष्ट ,चरन लाल , मुन्नी, मनोज कुमार, सुरेश गिरी उमाशंकर, देवेन्द्र मेहता आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com