ग्राम प्रधान रमेश जोशी की मेहनत लाई रंग, जल जीवन मिशन के अंतर्गत 4 करोड़ 33 लाख 82 हजार का पेयजल ट्यूबल स्वीकृत-
हल्द्वानी। जल जीवन मिशन के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया का जल जीवन मिशन के अंतर्गत 4 करोड़ 33 लाख 82 हजार का पेयजल ट्यूबल, पेयजल टैंक और पेयजल लाइनों की डीपीआर शासन से स्वीकृत होकर उत्तराखंड जल संस्थान गोरापड़ाव के अधिशासी अभियंता नंदकिशोर, जल जीवन मिशन के जेई ललित मोहन ऐठानी एवं संतोष दुर्गापाल ने ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी को डीपीआर सौपी। ग्राम प्रधान ने जल संस्थान एवं जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री व सरकार का आभार व्यक्त किया।
आपको बताते चलें ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में जिसमें लगातार आबादी बढ़ रही है और पेयजल दूसरी ग्राम पंचायत पर निर्भर है। जिससे गर्मी के समय में पेयजल की काफी दिक्कत रहती थी। कई नई आवासी कॉलोनी मैं तो अभी तक भी पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। ग्राम प्रधान ने कहा इस प्रोजेक्ट से हर घर में बिना मोटर चलाएं पानी आएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com