दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अनोखी सर्जरी — पैर की उंगली से बनाया युवक का नया अंगूठा

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। चिकित्सा जगत में एक अभूतपूर्व मिसाल पेश करते हुए सर गंगा राम अस्पताल के चिकित्सकों की एक विशेषज्ञ टीम ने एक युवक के काटे गए पैर की उंगली से नया अंगूठा बनाकर उसे हाथ में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया है।

अस्पताल के प्लास्टिक, कॉस्मेटिक और हैंड माइक्रोसर्जरी विभाग की टीम ने यह जटिल सर्जरी 20 वर्षीय युवक पर की, जिसने सड़क दुर्घटना में अपना बायां पैर (घुटने के नीचे तक) और बाएं हाथ का अंगूठा खो दिया था। दुर्घटना के तुरंत बाद युवक को अस्पताल लाया गया, जहां ट्रॉमा टीम ने तत्काल उपचार शुरू किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  थापला गांव में बीएसएनएल नेटवर्क बंद, ग्रामीण परेशान -विभाग ने जल्द सुधार का दिया आश्वासन

जांच में पाया गया कि पैर और अंगूठे को दोबारा जोड़ना संभव नहीं था। ऐसे में डॉक्टरों ने परिजनों की सहमति लेकर निर्णय लिया कि पैर की दूसरी उंगली का उपयोग कर युवक के हाथ में नया अंगूठा बनाया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राम पंचायत की प्रथम खुली बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा

यह जटिल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. महेश मंगले के नेतृत्व में की गई। टीम में डॉ. निखिल झुनझुनवाला (कंसल्टेंट, हेड एंड माइक्रोसर्जन), डॉ. अर्जुन कृष्णा (डीएनबी रेजिडेंट) और डॉ. ऋषिका बचानी (डीएनबी रेजिडेंट) शामिल रहे।

डॉ. मंगले ने बताया कि सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज अब अपने नए अंगूठे से दैनिक कार्य करने में सक्षम हो रहा है। यह न केवल हाथ की कार्यक्षमता को बहाल करने में मददगार साबित हुई, बल्कि जिस अंग को बचाया नहीं जा सकता था, उसका उपयोग कर मरीज के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रानीखेत में आर्मी क्षेत्र की चोरी का खुलासा, देहरादून से हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

गौरतलब है कि सर गंगा राम अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में माइक्रोसर्जरी की शुरुआत वर्ष 1981 में हुई थी। तब से अब तक विभाग देश में रीइंप्लांटेशन (कटे हुए अंगों को दोबारा जोड़ने) का प्रमुख केंद्र बन चुका है।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119