यूओयू के प्राध्यापक डॉ. वर्मा व डॉ. पंत को मिला शिक्षा भूषण सम्मान

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविधालय हल्द्वानी के अर्थशास्त्र एवं मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. नमिता वर्मा और डॉ. ललित मोहन पंत को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षा भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है।

यह विशिष्ट पुरस्कार उन्हें हिंदी केंद्रीय विभाग त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू, शिक्षक-शिक्षा विभाग श्रीराम सुहाग तिलक कॉलेज ऑफ एजूकेशन जहानाबाद (बिहार) और हिमालिनी कृष्णचंद्र मिश्र पब्लिकेशन काठमांडू के संयुक्त तत्वावधान में वैश्विक परिदृश्य में शिक्षा, साहित्य, संस्कृति और समाज की भूमिका के विषय पर तीन एवं चार अप्रैल को आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदान किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119