उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा…इंटर में पीयूष, हाईस्कूल में प्रियांशी रही टॉपर

खबर शेयर करें

उत्तराखंड बोर्ड के कक्षा 10 और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इंटर मीडिएट में अल्मोड़ा के पीयूष ने टॉप स्थान पाया है। वहीं हाईस्कूल में प्रियांशी रावत ने राज्य टॉप किया है।


इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। वहीं, अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पीयूष को 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 फीसद अंक मिले। हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और 96 फीसद पर रहे।
इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें लड़कों का उत्तीर्ण 78.97 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बागेश्वर... सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा के पीयूष राज्य टॉपर
इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा जबकि ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119