एमपीएफआई लेजर रन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाडिय़ों का दबदबा

हल्द्वानी। एचएफसी ग्राउंड बेगूसराय बिहार में 4 सितंबर से 7 सितंबर 2025 तक चली नवीं एमपीएफआई लेजर रन चैंपियनशिप-2025 में उत्तराखंड व जनपद नैनीताल के बच्चों ने परचम लहराकर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसमें अंडर-9 बॉयज में रितेश जोशी व शिवाय कांडपाल को टीम गोल्ड मेडल, अंडर 9 गर्ल इंडिविजुअल में योगिता जोशी गोल्ड मेडल, मिक्स रिले में योगिता जोशी को गोल्ड तथा गरिमा गोस्वामी ने इंडिविजुअल ब्रॉज मेडल प्राप्त किया है।
वहीं अंडर 11 बॉयज इंडिविजुअल में रुद्र जोशी ने गोल्ड मेडल, मिक्स रिले में ब्रॉज मेडल प्राप्त किया है। अंडर 11 गर्ल में नंदिनी नोर्की ब्रॉज तथा अंडर 13 गर्ल में श्रद्धा जोशी ने इंडिविजुअल गोल्ड मेडल व मैक्स रिले में गोल्ड मेडल एवं टीम इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। वहीं वैभवी नॉर्की को टीम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है। यस्मिता मिश्रा व प्रिया पांडे ने पार्टिसिपेट किया। वहीं अभिभावकों ने बच्चों की उपलब्धि पर लिटिल स्कॉलर स्कूल काशीपुर में बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे कोच दयाल सिंह फस्र्वाण को इसका श्रेय दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com