मच्छरों से होने वाली जैपनीज इंसेफेलाइटिस का लगाया टीका-

खबर शेयर करें

ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, ग्राम प्रधान सीमा पाठक व ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरीश चन्द्र पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ-

मोटाहल्दू। मच्छरों से होने वाली जैपनीज़ इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) जैसी गम्भीर बिमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण का आज जयपुर खीमा ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में शुभारंभ किया गया। जिसका हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी और ग्राम प्रधान सीमा पाठक सहित ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरीश चन्द्र पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए टीकाकरण का स्कूली बच्चों के वैक्सीन लगाकर शुभारंभ किया ।


बताते चले कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाहल्दू ब्लॉक के अंतर्गत आज से 36 जगहों पर जैपनीज़ इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) की 1 वर्ष से 15 वर्ष आयु के बच्चों के टीकाकरण किया जा रहा है जिसमे रोस्टर के अनुसार 1 वर्ष से 6 वर्ष आयु के बच्चों के उनके नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जायेगी साथ ही 7 वर्ष से 15 वर्ष आयु के बच्चों के उनके स्कूलो में ही टीकाकरण किया जायेगा ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव


इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, ग्राम प्रधान सीमा पाठक, ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरीश चंद्र पाण्डेय, उप प्रधान राकेश कविदयाल, समाजसेवी कीर्ति पाठक, भुवन प्रसाद, वार्ड सदस्य दिशा कपिल, जीवन जोशी, उमेश बिरखानी, चम्पा सुनाल, पुष्पा पाठक, साहित्यकार जगदीश चन्द्र पाण्डेय, शिक्षिका इंद्रा आर्या सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119