अत्यंत दुखद : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, सगी बहनें गंभीर रूप से घायल
सोमवार देर रात दीपावली मेला देखकर लौट रहे स्कूटी सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो सगी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कुटरा निवासी विवेक राणा (23) पुत्र मुकेश सिंह राणा सोमवार को खेतलसंडा मुस्ताजर निवासी अंशिका (20) पुत्री प्रकाश सिंह और उसकी छोटी बहन अनाक्षी (17) को लेकर नानकमत्ता गुरुद्वारे में लगे दीपावली मेले में गए थे। देर रात लौटते समय पहेनिया टोल टैक्स से पहले ग्राम बानूसा के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी, जिस पर झनकट चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आपातकालीन सेवा 108 की मदद से घायलों को उपजिला चिकित्सालय नानकमत्ता लाया गया, जहां चिकित्सकों ने विवेक राणा को मृत घोषित कर दिया।
अंशिका और अनाक्षी को प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत गंभीर होने पर अनाक्षी को हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि अंशिका को हालत सामान्य होने पर छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक विवेक राणा रुद्रपुर की एक कंपनी में कार्यरत था और दीपावली पर छुट्टी लेकर घर आया था। उसकी सगाई अंशिका से हो चुकी थी, और जल्द ही दोनों की शादी होने वाली थी। हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम का माहौल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

लापता व्यक्ति का शव चट्टान पर मिला, पुलिस जांच में जुटी
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में स्टूडेंट ग्राफेस्ट 2025 का हुआ समापन -प्रतिभा और उपलब्धियों का सम्मान