होटल में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

-उत्तरकाशी में बढ़ा तनाव, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के एक रेस्टोरेंट में रोटी बनाते समय युवक द्वारा थूकने का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वीडियो उत्तरकाशी के प्रतिष्ठित जायका रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है। इसमें एक युवक को तंदूरी रोटी बनाते समय रोटी पर दो बार थूकते हुए और फिर हाथों में थूककर मसलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारंभ -46.24 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

आक्रोशित युवाओं ने बाजार में दुकाने बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवक 8.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाला कृत्य बताया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119