ग्राम प्रधान प्रत्याशी उर्वा दत्त भट्ट ने जनसंपर्क कर मांगे वोट

खबर शेयर करें

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। ग्राम पंचायत बमेटा बंगर खीमा से ग्राम प्रधान प्रत्याशी उर्वा दत्त भट्ट के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। उन्होंने गुरुवार को ग्रामीणों के साथ हर्ष विहार, शिवपुरी, शिवालिकपुर व बमेठा बंगर खीमा, हल्दुचौड बाजार में जनसंपर्क किया।

उन्होंने बताया कि उन्हें प्रत्येक गांव से अपार जन-समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। कहा कि ग्रामवासियों का कहना है कि एक बार वह भी सत्ता परिवर्तन चाहते हैं। बताया कि इस परिवर्तन का आशीर्वाद उर्वा दत्त भट्ट को मिल रहा है। भट्ट ने बताया कि उन्होंने अपने जो घोषणा पत्र में जो घोषणाएं की हैं, उससे ग्रामीण खुश हैं, कहा कि यदि वह ग्राम प्रधान बनते हैं तो वह घोषणा पत्र में शामिल सभी घोषणाओं को धरातल पर उतरेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119