गंगापुर कबडाल में निगम द्वारा बनाई जा रही आधुनिक गौशाला का ग्रामीणों ने किया विरोध

खबर शेयर करें


हल्दूचौड़(नैनीताल )।

गंगापुर कबडाल में निगम द्वारा बनाई जा रही गोशाला की भूमि को जिला प्रशासन मंगलवार को जमीन शहरी विकास विभाग को हस्तांतरित किए जाने की प्रकिया को लेकर मौके पर पहुंचा तो ग्रामीणों ने एवं जनप्रतिनिधियों ने मौके पर जबरदस्त विरोध के चलते जिला प्रशासन को बैरन लौटना पड़ा।


विदित रहे की जिला प्रशासन मंगलवार को शहरी विकास विभाग को जमीन हस्तांतरित किए जाने की प्रकिया को लेकर गंगापुर गांव में सरकारी भूमि को मौके पर पैमाइश करने को पैमाइश करने को राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो मौके पर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के विरोध के चलते राजस्व विभाग एवं जिला प्रशासन की टीम को जबरदस्त विरोध के चलते जिला प्रशासन को बैरन लौटना पड़ा वही नगर निगम ने जमीन मिलने की सूचना पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी इसके लिए जल्द टेंडर निकाले की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी मगर शहरी विकास विभाग की तैयारी धरी की धरी रह गई वही विरोध करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गा पाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का , जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, हेमवती नंदन दुर्गपाल, पूर्व ग्राम प्रधान उमेश का बडवाल,ग्राम प्रधान ललित सनवाल, प्रधान हरेन्द्र असगोला,रोहित बिष्ट , लाल सिंह धपोला, मोहन सुयाल, संजय क बडवाल, मुकेश दुर्गापाल समेत सैकड़ो ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  परिवार को बंधक बनाकर कारोबारी के घर से लाखों की लूट, जांच शुरू

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119