आजू का जाइना बैटि, कब की अवा छ, गंगोलीहाट की पुनौली की प्रसिद्ध आठूँ के रंग में रमे ग्रामीण

खबर शेयर करें

-चौकोड़ी की धारा पड़ी, हल्द्वानी गाड़ी में, -मेरि हिरू लैगे रंगीलौ भाबर

महिलाओं व पुरुषों की आठूँ दिन रात हो रही है

कविता रावल
गंगोलीहाट। गंगोलीहाट नगर पालिका के पुनौली वार्ड में शनिवार को पांचवे दिन महिलाओं व पुरुषों की आठूँ में सम्पूर्ण गांव सहित क्षेत्र के लोग झोड़ा,चाचरी, आठूँ गायन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर्षोंउल्लास के साथ आठूँ का पर्व मना रहे हैं। पुनौली की आठूँ सैकड़ों वर्षों से महाकाली मंदिर से शुरू होती है और उसके बाद एक सप्ताह तक गांव के हर घर में यह पर्व महिलाओं पुरुषों व बच्चों द्वारा गायन के माध्यम से मनाया जाता है जो दोपहर दो बजे से रात्रि दो बजे तक गाई जाती है ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एनसीसी के राष्ट्रीय कैंप में एमबी स्नाकोत्तर महाविद्यालय की 24गर्ल्स एनसीसी बटालियन की गर्ल्स ने लहराया परचम

महिलाओं की चाचरी व समूह गायन विशेष आकर्षण रहती है तो वही पुरषों की आठूँ में रामायण व महाभारत का बखान गायन के द्वारा किया जाता है जो समूह में खड़े होकर व बैठ कर हुड़के व ढोल की थाप पर गाई जाती है वहीं महिलाओं ने शनिवार को “आजू का जाइना बैटि, कब की अवा छ। चौकोड़ी की धारा पड़ी, हल्द्वानी गाड़ी में, मेरि हिरू लैगे रंगीलौ भाबर ” चाचरी का सुंदर गायन कर लोगो का मन मोह लिया वहीं पुरुषों की आठूँ में महंत प्रकाश राम , रमेश राम हुड़के में राजू राम कमल राम ढोलक में बब्लू कुमार सौरव कुमार तथा पुरुष महिला नृतकी का अभिनय आनद राम व कमल राम निभा रहे हैं । आठूँ के अध्यक्ष हरीश राम उपाध्यक्ष शंकर कुमार ने रविवार को आठूँ के समापन पर सभी क्षेत्रीय लोगो से आठूँ के आंगन में शामिल होकर प्रसाद पाने व आठूँ समापन का मनमोहक कार्यक्रम में देखने की अपील की है ।
फोटो — गंगोलीहाट के पुनौली वार्ड में महिलाएं चाचरी गाते हुए ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119