बाइक की टक्कर से पैदल चल रहे ग्रामीण की मौत

रुद्रपुर। निर्मलनगर में शनिवार रात एक बाइक चालक ने पैदल चल रहे ग्रामीण को टक्कर मार दी। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह पीलीभीत का रहने वाला था।
शनिवार देर रात निर्मलनगर में 50 वर्षीय अरविंद बैरागी पुत्र राधाघन बैरागी निवासी न्यूरिया कॉलोनी पीलीभीत, हाल निवासी निर्मलनगर रतनफार्म नंबर एक शक्तिफार्म सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। अज्ञात बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। वहीं घायल अरविंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। परिजनों ने बताया कि अरविंद अपने साले की दुकान के पास थे, वहीं बाइक सवार ने टक्कर मार दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com