थानाध्यक्ष लमगड़ा जसवेंद्र ने किया रामलीला शुभारंभ

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा। लमगडा मे रामलीला
का शुभारंभ प्रथम दिवस थानाध्यक्ष लमगड़ा के जसवेंद्र सिंह ने दीपप्रजलित कर शुभारंभ किया। लमगड़ा के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष लमगड़ा के जसवेंद्र सिंह ने दीपप्रजलित कर प्रथम दिवस की लीला का विधिवत रूप से शुभारंभ किया किया । तद्पश्चात मुख्य अतिथियों को समिति के वरिष्ठजनों/पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत,अभिनन्दन किया गया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बैठक में अहम निर्णय सर्वसम्मति से पारित

अपने सम्बोधन में लमगडा थानाध्यक्ष थाना अध्यक्ष जसवेंद्र सिंह ने कहा कि रामलीला सांस्कृतिक जैसे आयोजन समाज व युवा पीढी एवं बच्चों के लिये प्रेरणाश्रोत हैं जिनसे समाज में फैली हुई बुराईयों को दूर कर अच्छाईयों को आत्मसात करने का संदेश मिलता है इस अवसर पर लमगड़ा के अध्यक्ष नंदन सिंह कपकोटी, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह मलड़ा खीम नगरकोटी, गोविंद कुंजवाल, रमेश बोरा, दिनेश कपकोटी, राजू कपकोटी, बालम कपकोटी, हरीश कपकोटी आदि रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119