जीआईसी खेती और चमतोला में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
गणेश पाण्डेय
दन्यां/अल्मोड़ा। विकास खंड धौलादेवी के अन्तर्गत शहीद माधोसिंह राजकीय इंटर कॉलेज चमतोला व जीआईसी खेती में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. चमतोला के प्रधानाचार्य खजान चंद्र कांडपाल व दिनेश चंद्र ने अभिभावकों और बच्चों को स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी. लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की गई.
इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष डिगर सिंह नेगी, एस एम सी अध्यक्ष अनीता देवी, बद्री सिंह, सज्जन राम, हरीश राम, मनीषा गैड़ा, दीपक सिंह, मंजू देवी, कविता देवी, रेखा, ममता, हरीश सिंह, जगदीश सिंह भैसोड़ा, शिक्षक प्रमोद पाटनी, तारा सिंह, सुनीता नेगी, मोहन चंद्र जोशी, अरविंद कुमार, राजेश उपाध्याय, प्रवीन सिंह रावत, तुलसी बिष्ट, सीमा रावत, गीता नेगी, आशा बिनवाल, बिशन सिंह बोरा आदि उपस्थित हुए. उधर जीआईसी खेती में प्रधानाचार्य राकेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षक कीर्ति बल्लभ गुरुरानी, हेमचंद्र, कमला, कविता, शैफाली भारती, एनके प्रसाद, राजन प्रसाद, कमल जोशी, गोविन्द प्रसाद आदि ने छात्र छात्राओं, अभिभावकों और जन प्रतिनिधियों को स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी तथा सभी से व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने की अपील की.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com