जलसाज दंपत्ति ने लाखों रुपये में मकान बेचकर नहीं दिया कब्जा, केस दर्ज
देहरादून। जालसाज दंपति ने मकान की रजिस्ट्री कर 66 लाख रुपये ले लिए। रकम लेने के बाद रजिस्ट्री कर दी गई। फिर भी पीड़ित सर्वे ऑफ इंडिया से रिटायर 76 वर्षीय बुजुर्ग को कब्जा नहीं दिया। पुलिस में शिकायत की तो कार्रवाई नहीं हुई। बुजुर्ग ने कोर्ट की शरण की। कोर्ट के आदेश पर मामले में पटेलनगर थाना पुलिस ने दंपति और उनके तीन बच्चों पर केस दर्ज किया है। कश्मीरी कॉलोनी, निरंजनपुर निवासी महेंद्र सिंह धीमान ने कोर्ट में अपील की।
कहा कि आरोपी प्रेम सिंह राठौर और उनकी पत्नी शकुंतला राठौर से पिछले साल जुलाई में 77 लाख रुपये में प्रीत विहार फेस-2, माजरा स्थित दो मंजिला मकान खरीदा। रजिस्ट्री के समय 67 लाख रुपये का भुगतान कर 10 लाख रुपये मकान खाली करने के बाद देने की सहमति हुई थी। विक्रेताओं ने मकान खाली करने के लिए पांच माह का समय मांगा। तय समय दिसंबर 2023 में मकान खाली करने से इनकार कर दिया।
बुजुर्ग ने बताया कि जब उन्होंने मकान खाली करने की बात की तो दंपति और उनके बच्चों ने गाली-गलौज और मारपीट की। कोर्ट के आदेश पर पटेलनगर कोतवाली में प्रेम सिंह, उनकी पत्नी शकुंतला, बेटी सुरभि, बेटे वैभव और आशीष राठौर के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि मामले में साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com