लड़की वालों ने कार की डिमांड नहीं मानी तो लड़के के परिजनों ने तोड़ दी सगाई

खबर शेयर करें

देहरादून। देहरादून में लड़की वालों ने कार की डिमांड नहीं मानी तो लड़के के परिजनों ने सगाई तोड़ दी। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर मंगेतर समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लूंठी के अनुसार एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि उनकी बेटी की सगाई 31 दिसंबर 2023 को मोहम्मद अली निवासी सहारनपुर के साथ हुई थी। रिश्ते के वक्त ही उन्होंने लड़के वालों को बता दिया था कि वो दहेज नहीं दे पाएंगे, इसपर लड़के वालों ने दहेज नहीं लेने की बात कही।

उन्होंने बताया कि सगाई पर उन्होंने करीब 4,21,770 रुपये खर्च किए। कपड़े, टीका, सोने के गहने लड़के वालों के दिए। आरोप है कि 11 जनवरी को युवक की मां सज्जो ने फोन कर कहा कि दहेज में कार दोगे तो ही शादी होगी। कार देने पर असमर्थता जताने पर लड़के वालों ने सगाई तोड़ दी। इसबीच परिजनों ने बिचौलिये जावेद से बात की तो उसने भी यही शर्त रखी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोहम्मद अली, सज्जो, वारिस, आरिफ शाहीन, डा. जावेद, खालिद सभी निवासी सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119