शादी की अनुमति लेने पहुंचे तो नाबालिग निकली दुल्हन-पढ़ें पूरी खबर

खबर शेयर करें

प्रशासन और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थगित किया विवाह  – जिले के धौलादेवी ब्लॉक का मामला

 अल्मोड़ा 29 मई  : विवाह की अनुमति लेने के लिए धौलादेवी में कन्या पक्ष के लोग तहसील  गए। तो आधार कार्ड के अनुसार दुल्हन नाबालिग निकली। पता चलने पर हड़कंप मच गया। बाद में प्रशासन और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों न विवाह स्थगित कर दिया है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलादेवी ब्लॉक के एक गांव में रविवार को एक विवाह समारोह आयोजित होना था। शनिवार को विवाह की अनुमति लेने के लिए कन्या पक्ष के लोग तहसील में अनुमति लेने गए। तहसील में दुल्हन का आधार कार्ड देखा गया तो उसमें उसकी उम्र सत्रह साल सात महीने हो रही थी। जिस पर एसडीएम ने इसकी सूचना दन्या पुलिस को दी। दुल्हन पक्ष से मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जन्मपत्री के अनुसार दुल्हन अठारह साल की हो गई है। लेकिन परिजनों ने कभी आधार कार्ड में उसकी उम्र पर ध्यान नहीं दिया। शादी से ठीक पहले यह खुलासा हुआ तो दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया। पुलिस की पूछताछ के बाद दोनों पक्षों के लोग भी सकते में पड़ गए। थानाध्यक्ष संतोष देवराड़ी ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत के बाद विवाह फिलहाल रूकवा दिया गया है। फिर भी इस पूरे मामले पर पूरी नजर रखे हुए हैं। इधर एसडीएम मोनिका ने बताया कि दुल्हन पक्ष में लिखित में लिया गया है कि वह अपनी बेटी का विवाह उसके बालिग होने पर ही करेंगेे। फिलहाल दोनों पक्षों से कहकर विवाह समारोह स्थगित कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मासूम बच्ची के पीछे दौड़ने वाले आरोपी युवक पर पोक्सो में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में चार टीमें लगाई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119