बाघ को मार दिये जाने पर, वन आरक्षी पर मुकदमा खारिज किये जाने को लेकर शांकर ग्रामवासियों ने किया अधिकारियों का घेराव।
एस आर चंद्रा
भिकियासैण (अल्मोडा़) सल्ट के मरचूला में बाघ को मार दिये जाने पर बन आरक्षी पर विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कर दिये जाने पर क्षैत्रीय ग्रामीणों ने बन विभाग के अधिकारियों को घेर दिया,और मुकदमा वापस करने को कहा।
मालूम हो ग्राम शांकर थाना सल्ट निवासी कमला देवी उम्र-39 वर्ष पत्नी बलवीर सिंह को बाघ द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया था। जिस पर ग्रामीणों द्वारा रोड जाम कर प्रदर्शन भी किया गया था, इसी क्रम में तदोपरांत गाँव मे पुनः-15 नवम्बर की रात्रि में एक बाघिन गाँव में घुस आयी। जिसे ग्रामीणों व वन कर्मियों ने भगाने या बेहोश कर पकड़ने का प्रयास किया गया,और वन कर्मियों द्वारा बाघिन को बेहोश या भागने हेतु रात्रि में फायरिंग भी की गयी। जिससे बाघिन को वन कर्मी द्वारा चलाई गयी गोली लगने से बाघिन की मृत्यु हो गयी। वन विभाग द्वारा पुष्टि होने पर सम्बंधित वन कर्मी के विरुद्ध दिनाँक 16-11-22 को अभियोग पंजीकृत कर डीएओ कालागढ़ को अभियोग की जाँच सौंपी गई।
उक्त अभियोग की जाँच हेतु आज 18 नवम्बर को समय 11:00 बजे डीएफ कालागढ़, एसडीओ सोनानदी, रेंजर श्री मनराल( सभी कालागढ़ प्रभाग) उक्त ग्रामवासी शांकर पहुँचे, तथा ग्रामीणों से पूछताछ करने के दौरान ग्रामीणों द्वारा नाराजगी व्यक्त कर वन कर्मी के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग को रद्द करने की मांग करते हुए उक्त तीनों अधिकारियों को ग्राम में ही बंधक(घेराव) कर दिया,और मौके पर निदेशक कॉर्बेट नेशनल पार्क को बुलाने की माँग पर अडे़ रहे।
मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही
ग्रामीणों में मंजू देवी, पदमा देवी ,संतोषी देवी, शीला देवी, धना देवी , सरस्वती देवी ,सुनीता देवी, मुकेश सुंद्रियाल, अजय सिंह सुनील रावत ,सुरेंद्र सिंह, दीप चंद्र शर्मा, (ग्राम प्रधान मनोज शर्मा) पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य मोहित नेगी, अमित रावत ,शंभू सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य भीम सिंह, आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com