सात महीने से मायके में रह रही थी पत्नी, झगड़े से परेशान युवक के फांसी लगाने का प्रयास विफल, परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल

बागेश्वर। पत्नी से आए दिन हो रहे झगड़े के कारण 27 वर्षीय युवक ने रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने रस्सी काटकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पत्नी सात महीने से मायके में रह रही है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार हरीश आर्या पुत्र दुर्गा राम निवासी ताकुला भतरौला पिछले कुछ समय से अपने ससुराल ठाकुरद्वारा में रह रहा था। बीते रात्रि युवक का पानी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जैक बाद युवक ने फांसी में लटककर आत्म हत्या करने का प्रयास किया गया। लेकिन समय रहते परिजनों को युवक के हरकतों केबारे में पता लग गया। परिजनों ने तुरंत गले में बांधी रस्सी काटकर युवक को नीचे उतार। जिसके तुरंत बाद उसे जिला अस्पताल ले गए। इधर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को वार्ड में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक खतरे से बाहर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com