रोजगार शुरू करने को मिलेगा एक लाख तक का ऋण
अल्मोड़ा। जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत जनपद में 10 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के ऐसे महिला-पुरुष, जो अपना स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते हैं, उन्हें एक लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। इसमें 50 हजार रुपये तक की राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी, जबकि शेष राशि बैंक के माध्यम से उपलब्ध होगी।
आवेदन के लिए आवेदक को जनपद का स्थायी निवासी एवं अनुसूचित जाति का होना आवश्यक है। जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल और फोटो पहचान पत्र की प्रति संलग्न करनी होगी। वार्षिक आय ढाई लाख रुपये तक होनी चाहिए, जिसका प्रमाण तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो। योजना में 15% महिलाओं की सहभागिता अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रति संलग्न कर 20 फरवरी, 2025 तक अपने विकासखंड में सहायक समाज कल्याण अधिकारी या जिला प्रबंधक, उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम, विकास भवन, अल्मोड़ा के कक्ष संख्या 411 में आवेदन जमा कर सकते हैं। चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
जहरीले कफ सिरप कांड में फरार चल रही ज्योति सोनी गिरफ्तार, 22 बच्चों की मौत से जुड़ा मामला
नशे की लत ने वकालत छात्र को बना दिया अपराधी, तीन अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार