बैंक के गार्ड की बंदूक से बैंक के अंदर ही हुई फायर, मची भगदड़

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। केनरा बैंक में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक बैंक के गार्ड की बंदूक से बैंक के अंदर ही फायर हो गई। गार्ड की बंदूक से निकली गोली सीधे बैंक में लगी स्टील की कुर्सी में जाकर लगी और फायर के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा कि गोली गलती से चल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही।


मंगलवार को मुखानी स्थित केनरा बैंक में दोपहर के समय हड़कंप मचा जब सब लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे और मुख्य गेट के पास बैंक का गार्ड चंद्रप्रकाश जोशी बैठा हुआ था। बताया जा रहा कि उसके सामने मेज पर दो बैरल की पोनिया बंदूक रखी हुई थी। तभी गार्ड चंद्रप्रकाश जोशी का हाथ गोली ट्रिगर से टकराया और तुरंत ही फायर हो गई। फायर कि आवाज सुन बैंक में हड़कंप मच गया। फायर होने के बाद गोली सीधे बैंक के अंदर रखी स्टील की कुर्सी में जा लगी और कुर्सी में छेद हो गया। पहले तो बैंक में मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया लेकिन जब पता चला कि गोली चली तो बैंक में अफरा-तफरी मच गई। बैंक के ग्राहक निकलकर बाहर भाग गए। गार्ड भी हतप्रभ रह गया। इस दौरान कुछ लोगों को छर्रे भी लगे है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खनन कारोबारी से विदेशी नंबरों से मांगी लाखों की रंगदारी

गोली की सूचना पर तुरंत कोतवाल उमेश मलिक और मुखानी थाना पुलिस पहुंची। गार्ड से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका हाथ केवल बंदूक के पास था और फायर हो गया। पुलिस ने तुरंत ही बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि गार्ड का हाथ ट्रिगर से टकराने से ही गोली चली है। गार्ड गोली चलाने की अवस्था में नहीं दिखा। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि गोली गलती से चली है। पूछताछ में गार्ड चंद्रप्रकाश ने बताया कि वह आर्मी से सेवानिवृत्त है। कई सालों से गार्ड की नौकरी कर रहा है। आज तक उससे कोई गलती नहीं हुई। इस बार कैसे गोली चली गई, उसे खुद समझ में नहीं आ रहा। कोतवाल ने बताया कि बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही गार्ड से पूछताछ की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119