नशे से दूर खेलों के पास’ संदेश के साथ पारस उत्सव का आयोजन 12 मार्च से भिकियासैंण में-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था पारस द्वारा ‘नशे से दूर खेलों के पास’ संदेश के साथ पारस उत्सव का आयोजन 12 मार्च से भिकियासैंण में शुरू किया जा रहा है। संस्था द्वारा बच्चों के बचपन को संवारने, अपनी प्रतिभा को पहचानने तथा उसे तरासने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जायगें। इस वर्ष आयोजन दो चरणों में चार दिवसीय -12 मार्च से आयोजित किया जायेगा। प्रथम चरण में शतरंज, कैरम तथा मेहंदी रचे हाथ प्रतियोगिता होगी जबकि दूसरे चरण मई में उत्तराखंड सामान्य ज्ञान, कविता लेखन, पोस्टर, कुर्सी दौंड, खो- खो, लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया

संस्था के संस्थापक कुबेर सिंह कडा़कोटी ने बैठक अध्यक्षता करते हुए अधिक से अधिक प्रतिभागियों को पारस उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु कहा। बैठक में शंकर फुलारा, संजय भाकुनी, केएस. मेहता, मोहन सिंह नेगी, लक्ष्मी दत्त नैनवाल, देवगिरी गोस्वामी,गंगादत्त जोशी, देवी दत्त लखचौरा, आनन्द वल्लभ, रमेश बिष्ट, पुष्करपाल, आनन्दनाथ, विजय लटवाल, कुलदीप गयाल, निर्मल बुधलाकोटी, राजेश सिंह बोरा, नन्दन सिंह राणा आदि लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119