जिला शिक्षा अधिकारी नैनीताल के स्थानांतरण से रोष व्याप्त, आंदोलन की चेतावनी
हल्द्वानी। आज शुक्रवार को उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं द्वारा कहा गया है कि दीवाली के बाद सभी कार्यालयों में जाकर दिनांक 10 से बीस सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रस्तावित हड़ताल के लिए प्रचार प्रसार किया जायेगा|
सभी सदस्यों /पदाधिकारियो द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा० शि०) श्री हर्ष बहादुर चंद के स्थानांतरण का पुरजोर विरोध किया गया तथा शिक्षकों की समस्याओं को हल करने वाले व शिक्षको से सीधा संवाद कायम करने वाले अधिकारी को हतोत्साहित करने की निंदा की गई। पदाधिकारियों द्वारा यह भी कहा गया है कि शीघ्र ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री हर्ष बहादुर चन्द का स्थानांतरण निरस्त नहीं होने पर समन्वय समिति उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी|
बैठक की अध्यक्षता श्री आर एस ऐरी संयोजक संचालन श्री जगदीश बिष्ट द्वारा किया गया।
बैठक में श्री गिरिजेश कांडपाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड, केदार सिंह,खीम सिंह नगदली, जीवन सिंह मेहरा , प्रदीप बोहरा, महेंद्र बिष्ट, डिकर सिंह पडियार जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, धीरेन्द्र कुमार पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड, नाजिम सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड हरकेश सिंह भारती प्रदेश महामंत्री, जी बी तिवारी, हिमांशु उप्रेती, पंचदेव जोशी सहित सभी संगठनों के प्रदेश जिला एवं ब्लॉक स्तर जी पदाधिकारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com